बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही पर राजेपुर विकास खंड के 14 प्रेरकों की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं। उधर साक्षर भारत मिशन में कार्यरत प्रेरकों को दो माह का मानदेय भुगतान करने के लिए 40 लाख रुपये का बजट आया है।
बकाया मानदेय भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे साक्षर भारत मिशन के 14 प्रेरकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी को 14 प्रेरकों की सेवा समाप्ति के लिए पत्र लिखा है। यह सभी प्रेरक बूथों पर अनुपस्थित पाए गए थे। प्रेरकों को नवंबर 2014 से मानदेय नहीं मिला। दो हजार रुपये माह के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर कम से कम एक महिला प्रेरक सहित दो प्रेरक कार्यरत हैं। नवंबर व दिसंबर 2014 के मानदेय भुगतान को ग्रांट आ गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करा दी गई है। ब्लाक साक्षरता समन्वयकों को छह हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। इनके लिए सितंबर व अक्टूबर 2014 के बकाया मानदेय को बजट आया है। जिला समन्वयक के चार में एक पद खाली चल रहा है। इन्हें भी छह हजार रुपये मानदेय दिया जाता है।
No comments:
Write comments