विद्यालय प्रबंध समिति का अब पूरा हिसाब किताब रखा जाएगा। हर स्कूल में एक रजिस्टर होगा और उसमें माह में आयोजित होने वाली बैठकों का पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों को दो करोड़ 41 लाख से अधिक की धनराशि जारी की गई है। हरदोई के हिस्से में 3890 विद्यालयों के लिए पांच लाख 83 हजार से अधिक रुपये आए हैं।परिषदीय विद्यालयों में पूरी कमान विद्यालय प्रबंध समितियों को सौंप दी गई है। बच्चों की ड्रेस वितरण से लेकर अन्य सभी कार्य समितियां ही कराती हैं और हर माह विद्यालय प्रबंध समितियों की बैठक आयोजित कर शिक्षा की गुणवत्ता व अन्य संसाधनों पर चर्चा करने की व्यवस्था है लेकिन सब कागजों पर होता है। अधिकांश विद्यालयों में तो बैठकें ही नहीं होती। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने इसे गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों में प्रबंध समिति का रजिस्टर ही अलग करने की व्यवस्था की है। जिसमें प्रति विद्यालय को रजिस्टर के लिए 150 रुपये दिए जा रहे हैं। रजिस्टरों में हर माह की बैठक का पूरा ब्योरा और अन्य मुद्दों को दर्ज किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से पूरे प्रदेश के सभी जिलों के लिए दो करोड़ 41 लाख से अधिक धनराशि जारी की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पत्र आ गया है और रजिस्टर खरीदने की शासन स्तर से जारी आदेश पर किया जाएगा।
No comments:
Write comments