लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। पदाधिकारियों ने बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। गांधी पार्क में एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मो अनीस ने किया।
जिसमें विधानसभा घेराव के दौरान प्रेरकों पर हुए लाठी चार्ज का विरोध किया गया। साथ ही नवीनीकरण की प्रथा को समाप्त करने, प्रेरकों के बकाये का मानदेय एक साथ दिलाने, मानदेय भुगतान प्रपत्र से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप तत्काल हटवाने, लोक शिक्षा केंद्रों पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दिलाने की मांग की गई। इसके अलावा विगत सत्र में जून व जुलाई में दस दिन के लंबित मानदेय का भुगतान कराने, प्रेरकों का समायोजन किया जाए।
जब तक समायोजन नहीं होता है तब तक 18 हजार का न्यूनतम वेतन दिया जाए। उन्हें आकस्मिक अवकाश व महिलाओं को प्रसूता अवकाश दिया जाय। इसके साथ ही प्रेरकों को ब्लॉक व जिला समन्वयक के शोषण से मुक्त कराने तथा साक्षरता सर्वे रजिस्टर फी¨डग के पैसे का भुगतान कराने की मांग की गई। बाद में मांगों से संबंधित राज्यपाल व डीएम को संबोधित मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश सिंह को दिया गया। बैठक में संजीव शर्मा, अहसान, पवन, सोनू, विवेकानंद, सचिन, विनीत, दिलीप, पूजाराम, राजाराम, अमिता, मीरा श्रीवास्तव, प्रिया तिवार सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Write comments