पडरौना, कुशीनगर -- आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर जिलाधिकारी शंभु कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रेरकों ने दो हजार की जगह बीस हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की। समूह में कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रेरकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया निंदनीय है। शांतिपूर्ण ढंग से अपने मांगों को लेकर बीते दिनों लखनउ में प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। नारेबाजी उपरांत प्रेरकों ने मांगों से जुड़ा ज्ञापन जिलाधिकारी शंभु कुमार को सौंपा। इसमें प्रेरकों ने साक्षरता कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, दो हजार के मानदेय को बढ़ाकर बीस हजार किए जाने तथा नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्त किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी, विभूति गुप्त, सरोज देवी, शैलेंद्र प्रताप, हरेंद्र, गायत्री, सचिच्दानंद पांडेय आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments