300 छात्र-छात्राओं को बांटे गए थाली-गिलास
कैबिनेट मंत्री की अनुपस्थिति में सीडीओ ने किया शुभारंभ
बहराइच : शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों में बर्तन वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामअलीपुरा में आयोजित समारोह में सीडीओ ने नगर क्षेत्र के 300 छात्र-छात्रओं को थाली व गिलास का वितरण कर योजना की शुरूआत की। 1निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री यासर शाह के शामिल न होने पाने के कारण सीडीओ राकेश कुमार ने बर्तन वितरण किया। जूनियर हाईस्कूल गुलामअलीपुरा व प्राथमिक विद्यालय बख्शीपुरा के 300 छात्र-छात्रओं को थाली व गिलास दिए गए। सीडीओ ने कहा कि इससे बच्चों को स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन व दूध को सम्मानजनक ढंग से ग्रहण करने में आसानी होगी। बच्चों का स्वास्थ्य व शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया। सपा नेत्री निशा शर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, राकेश कुमार, बृजलाल वर्मा, शमशेर आदि रहे।
No comments:
Write comments