दीपावली से पहले ग्राम प्रधानों को चुनावी तोहफा
मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी, भत्ते और वित्तीय अधिकार भी बढ़े, अखिलेश सरकार फिर बनवा दें तो दोगुना मानदेय : रामगोविंद चौधरी
चुनावी साल में अखिलेश सरकार ने मंत्रियों व विधायकों के बाद ग्राम प्रधानों पर भी मेहरबानी की है। दीपावली से पहले ग्राम प्रधानों का मानदेय 1000 रुपये बढ़ा दिया है। अब उनको प्रतिमाह 2500 की जगह 3500 रुपये मानदेय मिलेगा। इतना ही नहीं, ग्राम प्रधानों के भत्ते और वित्तीय अधिकार भी बढ़ा दिए। पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में प्रदेश के 59 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों पर सरकारी नजर ए इनायत की जानकारी देते हुए एलान किया कि अखिलेश सरकार फिर से बनवाएंगे तो मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा।
चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर उनका मानदेय प्रतिमाह 2500 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा आकस्मिक खर्च एक हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किया गया है यानी प्रधान अपने पास पांच हजार रुपये तक रख सकेंगे।
@ETVUPLIVE
लखनऊ-मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दी जानकारी-प्रधानों का आकस्मिक खर्च 5 हजार रुपए किया,यात्रा और अनुसांगिक खर्च 15 हजार रुपए किया गया
लखनऊ-मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दी जानकारी-प्रधानों का आकस्मिक खर्च 5 हजार रुपए किया,यात्रा और अनुसांगिक खर्च 15 हजार रुपए किया गया
@ETVUPLIVE
लखनऊ-CM @yadavakhilesh ने प्रधानों का मानदेय बढ़ाया,धनतेरस से पहले सीएम ने की तोहफों की बरसात,ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रु किया गया
लखनऊ-CM @yadavakhilesh ने प्रधानों का मानदेय बढ़ाया,धनतेरस से पहले सीएम ने की तोहफों की बरसात,ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रु किया गया
No comments:
Write comments