बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित और सहायता प्राप्त विद्यालयों में विज्ञान और गणित की पढ़ाई में और गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। दोनों विषयों की पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए विज्ञान-गणित किट का प्रयोग किया जाएगा। लर्निग एनहैंसमेंट कार्यक्रम के तहत विज्ञान और गणित की किट खरीदी जाएगी। विज्ञान किट के लिए आठ हजार और गणित के लिए 1900 रुपए का अनुदान दिया गया है। सूबे के 52980 जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान किट और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गणित किट खरीदने के लिए 42.53 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है वे स्कूल प्रबंध समिति, सचिव, साइंस टीचर व दो अभिभावकों की पांच सदस्यीय समिति बनाई जाए जो किट खरीदने से लेकर प्रयोग व रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी। समिति में एक महिला का होना जरूरी है। सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशालय से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई आरंभ हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है।
वाराणसी। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्रत्येक ब्लाक के दो-दो स्कूल में प्रयोगशाला की स्थापना होगी। दो में से एक स्कूल ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में या उसके आसपास होगा। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षक का होना जरूरी है। प्रयोगशाला में संयुक्त सूक्ष्मदर्शी, स्पाट स्पेसिमेन्स, परमानेन्ट स्लाईड,केमिकल बॉटल रखने का स्टैंड,सहायक सामग्री/लैब एसेसरीज,गणित किट, लकड़ी का बेंच, बड़ी मेज, आलमारी आदि की व्यवस्था करनी है।
1 comment:
Write comments