मध्याह्न भोजन के लिए अब बच्चों को घर से कटोरी लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को गुरुवार को धनतेरस के दिन थाली-गिलास वितरण शुरू किया जाएगा। पहले दिन पांच विद्यालयों के बच्चों को बर्तन वितरित किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बर्तन की गुणवत्ता पर खास जोर दिया गया। एमडीएम की जिला समन्वय हिना खान ने बताया कि बर्तन वितरण का शुभारंभ नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, पुलिस लाइन, नाहर खां सराय प्रथम, पटियाली सराय, फकीर सराय तथा प्राथमिक विद्यालय कारमेकलगंज से किया जाएगा।
मध्यान्ह भोजन वितरण योजना अन्तर्गत बर्तन वितरण के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य कई प्रमुख कार्यक्रमों की भी सीडीओ को समीक्षा करनी थी, लेकिन एमडीएम की जिला समन्वय हिना खान संबंधित अभिलेख एवं पत्रवली लेकर ही बैठक में नहीं आई थीं, जिस कारण समीक्षा नहीं हो सकी।
सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए हिना खान को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रविन्द्र नाथ सिंह यादव, एसडीएम सदर जंगबहादुर यादव, एसडीएम दातागंज हरीराम, प्रभारी डीपीआरओ जयसिंह यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन हरित, जिला कार्यक्रम अधिकारी निर्मल शर्मा सहित बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments