परिषदीय स्कूलों और इंटर कालेजों के समय में 1 अक्टूबर से बदलाव हो रहा है। नई व्यवस्था के अनुसार परिषदीय स्कूल सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक और इंटर कालेज सुबह 8:50 से दोपहर 2:50 तक चलेंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या और बेसिक शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण एक को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती व रविवार है। 13 अक्टूबर से विद्यालय नए समय से खुलेंगे और बंद होंगे। यह नियम गैर सरकारी स्कूलों में भी लागू होगा। जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है, वहां परीक्षा बाद बदलाव प्रभावी होगा।
No comments:
Write comments