उप्र जूहा स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारी रविवार को क्षेत्रधिकारी से मिले। उन्होंने शाहदरा गांव में अध्यापक को पीटने वाले प्रधान की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सभी ने गिरफ्तारी न होने पर बीएलओ कार्य ठप कर दने की चेतावनी भी दी है। शनिवार को शहदरा गांव में बीएलओ कार्य करते समय एक अध्यापक पर गांव प्रधान ने अनुचित रूप से वोट बढ़ाने एवं कुछ वोटों को काटने का दबाव बनाया था। इंकार पर प्रधान ने अध्यापक पर हाथ छोड़ दिया था तथा उनके पास मौजूद सरकारी लेखपत्र भी फाड़ डाले थे। शिक्षकों ने उनके पक्ष में कोतवाली पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया था। पीड़ित अध्यापक की तहरीर पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई थी, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसको लेकर संघ के पदाधिकारी रविवार को सीओ कार्याल्य पहुंचे तथा सीओ से भेंट कर आरोपी प्रधान का शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। उसके बाद एक सभा में शिक्षकों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि यदि शीघ्र प्रधान को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अध्यापक संघ बीएलओ कार्यों का बहिष्कार करने को बाध्य होगा। ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, रवेंद्र गंगवार, सेवाराम, लालता प्रसाद, अंजुम स्नेही, अनिल गंगवार, प्रमोद कुमार, योगेश शर्मा व रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments