अब बेसिक जूनियर हाईस्कूलों के पदोन्नति से वंचित रह गए शिक्षकों को सौगात मिलने की बारी है। महकमे ने पदोन्नति की अनंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। तीन वर्ष पूर्व किन्हीं कारणवश पदोन्नति छोड़ चुके बेसिक जूनियर हाईस्कूलों के सहायक अध्यापकों व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फिर पदोन्नति मिलने की उम्मीद जग गई है। शुक्रवार को महकमे की ओर से शिक्षकों की वरीयता सूची प्रकाशित की गई। जिसे महकमे के दफ्तर में चस्पा कर दिया गया है। बीएसए की ओर से जारी की गई सूची में खंड शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रकाशित सूची का अंतिम रूप से चार अक्टूबर तक मिलान करा लें। जिससे कि यदि त्रुटि हो तो संशोधित सूची जारी की जा सके। उधर, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री हरिपाल वर्मा, संजय, मूलचंद्र त्रिपाठी, अबूवक्र ने इस कदम को सराहा।
No comments:
Write comments