जिले के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीएसए द्वारा शासन को रिक्त पदों का ब्योरा न भेजने के कारण नाराजगी व्यक्त की। प्रशिक्षुओं का समूह सोमवार को सुबह दस बजे बीएसए कार्यालय पहुंचा और बीएसए से मिला। उनसे शीध्र जिले के विद्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा शासन को भेजने की मांग की। कर्मियों की आनाकानी करने पर प्रशिक्षु कार्यालय से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी की। हालांकि बाद में बीएसए योगेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा। नेताओं ने कहा कि अगर जल्द रिक्त पदों की पूरी जानकारी न भेजी गई तो आंदोलन शुरू करेंगे।
नेताओं का दावा है कि जिले में एक हजार से अधिक अध्यापकों के पद रिक्त हैं। कहा कि सभी को उम्मीद है कि रिक्त पदों का ब्योरा मिलते ही सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी। प्रदर्शन व मांग पत्र देने वालों में 2011 से 2013 तक के प्रशिक्षु शामिल रहे। बीटीसी प्रशिक्षु आदित्य शुक्ला ने कहा कि विभागीय पूरी जानकारी नहीं भेजना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि जल्द ही यह सूचना भेजी ताकि सभी की भर्ती की राह तय हो सके। इस दौरान नरेंद्र तिवारी, अभिषेक यादव, पंकज पांडेय, संतोष शर्मा ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के कानून के तहत रिक्त पदों की जानकारी शासन भेजनी होगी। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में अन्य दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहे।
No comments:
Write comments