प्राथमिक विद्यालय नुरुद्दीनपुर में जलजमाव को लेकर प्रदर्शन करते लोग।
पानी निकलवाने की होगी व्यवस्था1इन विद्यालयों में बरसात का पानी भरा है, यह मेरे संज्ञान में नहीं था। नगरपालिका से बात कर शीघ्र ही वहां से पानी निकलवाने की व्यवस्था कराई जाएगी। - अशोक कुमार यादव, बीएसए।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की कितनी दुर्दशा हो रही है शहर के नुरुद्दीनपुरा व काजीमंडी स्थित प्राथमिक विद्यालयों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। विद्यालय परिसर चारों तरफ से बरसात के पानी से घिरे हुए हैं और उसी में किसी तरह बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसकी चिंता न ही संबंधित विभाग को है और न ही जिला प्रशासन को। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में सत्याग्रह किया।
अभिभावकों के हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। क्षेत्रीय नागरिक स्कूल की मौजूदा दशा पर बहुत नाराज हैं कि स्कूल में पानी भरा हुआ है फिर भी महकमा बेफिक्र हैं। आप नेता रुद्रेश कुमार निगम ने कहा कि शासन-प्रशासन सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तहसील दिवस के माध्यम से कई बार इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया कि यहां पढ़ने वाले छोटे बच्चे इस गहरे पानी में डूब सकते हैं। फिर भी शिक्षा विभाग अपनी रिपोर्ट दिखाकर कहता है कि वहां का पानी निकाल कर सुखा दिया गया है। अब वहां के बच्चे सुरक्षित हैं। नागेंद्र शर्मा व हिदायतुल्लाह ने आरोप मढ़ा कि शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारी गैर जिम्मेदार जैसा व्यवहार कर रहे हैं। सत्येंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन समय रहते इसका संज्ञान नहीं लेता है तो सत्याग्रह को और तेज किया जाएगा। मौके पर मुस्ताक अहमद, नंदलाल, शिवकुमार, विरेंद्र यादव, मनोज कुशवाहा, धर्मराज कुशवाहा, मोईनुद्दीन, झगू कुशवाहा, हसन अब्दुल्ला, छोटू, विनोद पटवा व सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।अध्यक्षता रुद्रेश कुमार निगम व संचालन जावेद अहमद ने किया।
No comments:
Write comments