पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर चल रहे अभियान में उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रैली निकाल रहे हैं। इसी तरह सवायजपुर में उप जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसीलदार राजेश प्रसाद चौरसिया ने उपस्थिति विद्यार्थियों को अपने-अपने मताधिकार के महत्वों को बताकर जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवा कर अपनी पहचान की प्रथम प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अपने अधिकार को प्राप्त करें। उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, रानी इंद्र कुंवरि विद्यालय, प्राथमिक विद्याल गौरिखेड़ा सहित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूली छात्र हाथों में बैनर लिए जज-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार..आदि स्लोगन लिखे हुए पोस्टरों को लेकर मतदाता जागरुकता की अलख जगा रहे थे। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, मुन्नू सिंह चौहान, राजकिशोर श्रीवास्तव, प्रीती, पूनम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments