नाला अटा होने के कारण शहर की कालोनियों का पानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भर गया है। दिन-प्रतिदिन गंदा पानी परिसर में बढ़ रहा है। कई दिनों से परिसर में गंदा पानी भरा होने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर संक्रामक रोग का खतरा बना हुआ है। कर्मचारियों को भय सता रहा है कि जिले में वैसे ही संक्रामक रोग फैले हुए हैं और उनके कार्यालय में गंदा पानी जमा होने से उन्हें संक्रामक रोग होने की संभावना है। हालात यह हैं कि परिसर में गंदा पानी भरा होने से अधिकारियों ने रविवार को गांधी जयंती पर बिलिं्डग के अंदर कार्यक्रम किए। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सड़क से गहरे में है। बीएसए कार्यालय के आगे से शहर के गंदे पानी की निकासी का नाला निकल रहा है। नाला गंदगी से अटा होने के कारण पानी उफन रहा है। यह नाले का पानी गहरे में स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में घुस गया है। कार्यालय के अंदर आने-जाने के लिए कर्मचारियों व फरियादों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। शहर के गंदे पानी से वहां तैनात कर्मचारियों को गंभीर रोगों के होने का भय सता रहा है। कर्मी इस गंदे पानी की दुर्गंध में काम करने को मजबूर हैं। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि जल भराव होने से काफी परेशानी व बीमारी का डर है। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को इस समस्या से अवगत करा दिया है।
No comments:
Write comments