हाथरस(सासनी) : इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। सासनी क्षेत्र के विद्यालयों में निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न देखकर बच्चे चकरा गए। खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर से इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी। 121 से 25 अक्टूबर से बेसिक शिक्षा परिषद की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित हुई। शासन के निर्देशानुसार कक्षा 6 संस्कृत विषय का पाठ्यक्रम पाठ 1 से लेकर 10 तक निर्धारित था, जबकि प्रश्नपत्र में पाठ 12 तक के प्रश्न शामिल थे। इसी क्रम में कक्षा 7 के लिए भी पाठ 10 तक का पाठ्यक्रम निर्धारित था, जबकि प्रश्नपत्र में पाठ 14 तक के प्रश्नपत्र शामिल थे। कक्षा 8 के लिए भी शासन द्वारा पाठ 10 तक का पाठ्यक्रम निर्धारित था, जबकि प्रश्नपत्र में पाठ 15 तक से प्रश्न आए। पाठयक्रम से बाहर के प्रश्न आने से छात्र छात्रओं को प्रश्नपत्र हल करने में परेशानी आई। प्रश्नपत्र को देखकर शिक्षक भी हैरत में पड़ गए। अब खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश यादव मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
No comments:
Write comments