आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। बाद में कटरा के विधायक राजेश यादव ने उनकी मांगों पर शासन से वार्ता का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदवीर सिंह यादव ने शनिवार को धरना स्थल पर सभा में कहा कि बीएसए तानाशाही रवैया अख्तियार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों ने बीएसए से निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग रखी थी, लेकिन बीएसए की निष्ठुरता के कारण धनतेरस जैसे त्योहार पर समायोजित शिक्षकों को रात कार्यालय पर गुजारनी पड़ी। जिलाध्यक्ष ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की जानकारी कटरा के विधायक राजेश यादव को दूरभाष पर दी। विधायक मामले की गंभीरता को समझते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। विधायक ने लोगों से धरना समाप्त करने की अपील कर दीपावली पर्व घर पर मनाने को कहा। उन्होंने बीएसए की कार्य प्रणाली को शासन स्तर पर रखने की बात भी कही। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा निष्क्रिय पदाधिकारियों को संगठन से बाहर किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, कृष्ण कुमार वर्मा, राजीव यादव, अमितोष सिंह चौहान, अशोक पाल सिंह, अनुज पांडेय, अनीता गौतम, मनोज सिंह, राखी पांडेय, ओमकार सिंह, रमेश यादव, संदीप सक्सेना, योगेश सिंह, सर्वेश पटेल, केदारी पटेल, अनिल वर्मा, वेदराम, राजेश गौतम, महेश सिंह, गजेंद्र सिंह, वेदपाल, विनय सिंह, रानी बेगम, सहाना
No comments:
Write comments