कुछ माह पहले अक्षय पात्र की ओर से शहर के एक लाख बच्चों को जूतो बांटने का काम शुरू किया गया था। लगभग 80 हजार बच्चों को जूते बांट दिए गए। सुनील मेहता ने बताया कि साइज के कुछ इश्यू के कारण बच्चों में वितरण कार्य बाधित हो रहा है। हालांकि यह दिक्कत भी दूर कर ली गई है। नवंबर में जूतों के वितरण का कार्य पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद चप्पलों का वितरण शुरू किया जाएगा।
जूतों के वितरण के बाद बंटेंगीं चप्पलें
अक्षय पात्र द्वारा 100 स्कूलों के बच्चों को मिलेगी सुविधा
अब बच्चों को मिलेंगी चप्पलें• एनबीटी, लखनऊ : खाने और जूतों के बाद अब अक्षय पात्र ने जिले के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के दस हजार बच्चों को चप्पल देने की घोषणा की है।
अक्षय पात्र के जीएम सुनील कुमार मेहता ने बताया कि स्कूलों में काफी ऐसे बच्चे हैं, जिनके पास पहनने के लिए चप्पल तक नहीं है। इसलिए हमने ऐसे सभी बच्चों को चप्पल देने का निर्णय लिया है। दीवाली के बाद चप्पलों का वितरण कार्य शुरू होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा और सरकार से इसका कोई भी भुगतान नहीं लिया जाएगा।
मुंबई से आएंगी चप्पलें
सुनील मेहता ने बताया कि चप्प्ल के वितरण में मुंबई की एक कंपनी ग्रीन सोल प्रॉडक्ट सहयोग कर रही है। यह कंपनी पुराने जूतों को रिसाइकल कर चप्पल बना रही है। संस्था की ओर यह चप्पलें हमें मुहैया करवाई जाएंगी। इसके बाद बच्चों में वितरण कार्य अक्षयपात्र की ओर से किया जाएगा। यह वितरण ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के बच्चों में होगा।
No comments:
Write comments