थाली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर है। साथ ही लिखा गया है कि, खूब पढ़ो, खूब बढ़ो। हालांकि, एक दिन पहले ही हुई जांच में बर्तन की गुणवत्ता में खामियां उजागर हुई हैं। जिला विकास अधिकारी ने गुणवत्ता की जांच के लिए शासन को लिखा है।
धनतेरस पर सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालय के छात्रों को दिया गया बर्तन
प्रदेश सरकार की तरफ से ‘मध्याह्न् भोजन योजना’ के तहत धनतेरस पर्व पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय के छात्रों को उपहार में थाली और गिलास प्रदान किया गया। हाथ में नया बर्तन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। अब उन्हें मध्याह्न् भोजन करने और दूध पीने में कोई परेशानी नहीं होगी।
नार्मल परिसर स्थित नगर संसाधन केंद्र पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव ने अपने हाथ से छात्रों को थाली और गिलास प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना छात्र ही नहीं अभिभावकों में भी उत्साह का संचार करेगी। जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कहा कि धनतेरस के दिन सरकार की तरफ से यह एक शानदार तोहफा है। मुख्य विकास अधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कहा कि छात्र ही कार्यक्रम के अध्यक्ष है। जब वह सबल होंगे तो समाज और राष्ट्र भी मजबूत बनेगा। सपा जिलाध्यक्ष डा. मोहसिन खान ने कहा कि धनतेरस पर्व पर यह बर्तन परिवार का उत्साह बढ़ाएगा। सपा के अवधेश यादव और महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। बीएसए ओम प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्राथमिक विद्यालय रावत पाठशाला, अस्करगंज, आर्दश नार्मल, मदरसा अंजुमन इस्लामिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुर्कमानपुर, अलहदादपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय जटेपुर और कृष्ण कुमार कनोडिया जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को उपहार स्वरूप बर्तन दिया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी आलोक राय, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी शैलेष श्रीवास्तव, नगर शिक्षा अधिकारी ब्रrाचारी शर्मा, जनार्दन यादव, जिला समन्वयक विवेक जायसवाल और दीपक पटेल सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बर्तन वितरित करतीं जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजली यादव, डीएम संध्या तिवारी, सीडीओ मन्नान अख्तर व अन्य।थाली में सीएम की तस्वीर बर्तन के माध्यम से सरकार ने अपना संदेश भी दिया है। थाली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर है। साथ ही लिखा गया है कि, खूब पढ़ो, खूब बढ़ो। हालांकि, एक दिन पहले ही हुई जांच में बर्तन की गुणवत्ता में खामियां उजागर हुई हैं। जिला विकास अधिकारी ने गुणवत्ता की जांच के लिए शासन को लिखा है।
No comments:
Write comments