उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने शोषण से मुक्त करने के लिए शिक्षकों से सेवा शर्तों के दायरे में ही रह कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों द्वारा बनाई गई मनमानी व्यवस्था एसएमएस द्वारा उपस्थित दर्ज कराने की निंदा की। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए 45 फीसद ही कनवर्जन कास्ट उपलब्ध कराई जाती है जो उचित नहीं है। बैठक में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पदों पर अति शीघ्र पदोन्नति कराने, गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों का वेतन तत्काल लगाने, शिक्षकों के समस्त अवशेष देयकों का सामूहिक रूप से भुगतान करने, अनुदेशकों और रसोइयों का दीपावली से पूर्व मानदेय दिए जाने आदि की मांग की गई। इस मौके पर संतोष अग्निहोत्री, उदय शंकर मिश्र, धीरज अस्थाना, शकील अहमद, आदित्य शर्मा, देवेंद्र नाथ मिश्र, मंजू वर्मा आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments