बीकापुर के शेरपुरपारा प्राथमिक विद्यालय में विगत दो महीने से मध्याह्न भोजन का वितरण बंद है। यह प्रकरण अब मुख्यमंत्री के दर पर पहुंच चुका है। इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को घर से भोजन लाना पड़ता है तब जाकर स्कूल में बच्चे दोपहर का खाना खा पाते हैं। यह सब जिम्मेदार सिर्फ देखते हैं।
मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने की कोशिश नहीं करते। यह प्रकरण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन वह भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। इस बारे में शेरपुरपारा के ग्राम प्रधान सतीश मिश्र ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में चार विद्यालयों में तीन प्राथमिक और एक जूनियर स्कूल है, जिसमें तीन स्कूलो में मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से मानक के अनुरूप चल रहा है सिर्फ प्राथमिक विद्यालय शेरपुरपारा में ही बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत सीएम अखिलेश यादव से की गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका। उन्होंने बताया खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर कमला प्रसाद प्रजापति जानकारी के बाद भी विद्यालय नहीं आए और न ही यहां की समस्या का समाधान कराने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि अब जिले व तहसील के अधिकारियों से न्याय न मिलने से तंग आकर अब वह उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे। इधर प्रधान और प्रधानाध्यापिका के मध्य चल रही रस्साकसी से उक्त विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। इस बाबत एबीएसए केपी प्रजापति ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक कर्मवती वर्मा ने बताया कि वह तो मध्याह्न भोजन बनवाने की दिशा में प्रयास कर रही हैं लेकिन प्रधान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
No comments:
Write comments