जिले के बीटीसी प्रशिक्षु बुधवार को बीएसए कार्यालय में जमे रहे। वह रिक्त शिक्षकों के पदों का ब्योरा शासन भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी। रिक्त पदों की सूची शासन को नहीं भेजी जा सकी। शिक्षकों की दलील है कि विभागीय सचिव के आदेश के बाद भी यह सूचना अधिकारी नहीं भेज रहे। प्रशिक्षु अधिक से अधिक रिक्त पदों की सूचना भेजने पर अड़े रहे। मांग करने वाले प्रशुक्षिु 2011 से 2013 के हैँ। बीटीसी प्रशिक्षु आदित्य शुक्ला ने विभागीय कार्यशैली पर निराशा जताई। कहा कि यहां तो सचिव के आदेश का भी अनुपालन नहीं हो रहा। आदित्य समेत सभी बार-बार अधिक से अधिक संख्या में रिक्त सीटों का ब्योरा शासन को भेजने की मांग करते रहे। प्रशिक्षुओं ने बताया कि इसके पहले वह जिलाधिकारी से भी मिल चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक सफलता नहीं मिली। कहा कि अगर अधिक से अधिक रिक्त पदों की सूचना भेजी गई तो सभी प्रशिक्षुओं की भर्ती की राह तय हो जाएगी। इस दौरान नरेंद्र तिवारी, अभिषेक यादव, पंकज पांडेय, संतोष शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। उधर बीएसए योगेंद्र कुमार का कहना है कि पहले ही नियमानुसार रिक्त पदों की सूची भेजी जा चुकी है।
No comments:
Write comments