संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग में तमाम हेड मास्टर व इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे। जिले के तमाम विद्यालयों में दीपावली से पूर्व रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। 1सर्वशिक्षा अभियान के तहत हर साल करोड़ों रुपये का बजट आता है, लेकिन इसके बाद भी योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन नहीं कराया जाता है। फिर चाहे मिड डे मील की बात हो या नि:शुल्क किताबों के वितरण की। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को फजीहत तब ङोलनी पड़ती है, जब आला अधिकारी औचक निरीक्षण करने विद्यालयों पर पहुंच जाते हैं। बताते चलें कि विद्यालयों में रंगाई-पुताई कराने के लिए हर साल बजट का प्रावधान कराया जाता है, क्योंकि देहात क्षेत्र के विद्यालय परिसरों को शरारती तत्व के लोग खराब कर देते हैं तो कुछ दीवाल चूल्हे पर मिड डे मील बनने के कारण खराब हो जाती है। दीपावली में तमाम हेड मास्टरों ने रंगाई-पुताई का कार्य नहीं कराया है, जिसका खुलासा खुद बीएसए रेखा सुमन के औचक निरीक्षणों में हुआ था। बीएसए ने तत्काल रंगाई-पुताई कराने के निर्देश हेड मास्टरों को दिए थे, लेकिन इसके बाद भी तमाम हेड मास्टरों ने रंगाई-पुताई नहीं कराई।
No comments:
Write comments