अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल ने बताया कि रविवार को गांधी जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। सुबह 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर निर्बलों के कल्याण संबधी गांधीजी के अंत्योदय की अवधारण एवं राष्ट्रीय एकता व अखंडता विषयक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। एडीएम ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 8.30 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर में पौधरोपण होगा। कलेक्ट्रेट में 10-10 व स्टेडियम में 100 पौधे रोपे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 20-20 पौधे लगाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने बताया कि सुबह 9 बजे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम सभा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दवा वितरण कराया जाएगा तथा विशेष अभियान चलाकर गांवों में सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पन्ना राम गुप्ता ने बताया कि पडरौना नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सभी न्याय पंचायतों में अपराह्न 1.30 बजे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी। एसडीएम सदर ने बताया कि अपराह्न 4 बजे पडरौना नगर स्थित गांधी पार्क में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है।
No comments:
Write comments