परिषदीय विद्यालयों में से हर विद्यालय के एक शिक्षक या शिक्षिका का गणित मजबूत किया जाएगा। सेवारत शिक्षकों को आरंभित गणितीय कौशल विकास तथा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीआरसी पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण के लिए डायट की तरफ से धनराशि जारी की गई है। जिसमें बीआरसी को प्रति प्रतिभागी प्रतिदिन 100 रुपये और एनपीआरसी को फालोअप के लिए प्रति शिक्षक 80 रुपये प्रति दिन जारी किए गए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें कभी गणित तो कभी विज्ञान और अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया जाता है। उसी कड़ी राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद की तरफ से गणित का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 2831 विद्यालयों से एक एक शिक्षक या शिक्षिका को बुलाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए धनराशि भी जारी की गई है। बीआरसी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रति प्रशिक्षणार्थी 100 रुपये प्रति दिन बीआरसी के खाते में भेजे गए हैं। इस धनराशि से उनके खाना, नाश्ता आदि का इंतजाम किया जाएगा। वहीं डायट से बताया गया कि एनपीआरसी के खातों में प्रति प्रशिक्षक के हिसाब से 80 रुपये भेजे गए हैं। इस धनराशि से एनपीआरसी प्रशिक्षणार्थियों के लिए खाना और नाश्ता व स्टेशनरी आदि का इंतजाम करेंगे। डायट के अनुसार बीआरसी व एनपीआरसी के खातों में करीब 15 लाख 28 हजार 740 रुपये भेजे गए हैं। इस धनराशि से प्रशिक्षण पूरा कराने के बाद इसके उपभोग प्रमाण पत्र भी मांगे गए हैं।
No comments:
Write comments