इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने दीपावली से पहले अध्यापकों का वेतन दिए जाने की मांग की। प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय ने सोमवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ वर्मा को पत्र लिखकर यह मांग रखी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दीपावली हंिदूुओं का अहम पर्व है। ऐसे में अक्टूबर माह का वेतन दीपावली पर्व से पहले दिया जाए। कहा कि शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने इसको लेकर प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से वार्ता करके वेतन जल्द देने की मांग की।
वहीं शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कोषागार अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर वेतन के सारे बिल शीघ्र निस्तारित करने की मांग की।
No comments:
Write comments