माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कम्प्यूटर शिक्षकों के अनुबन्ध समाप्त होने की आख्या शासन को भेजी है। कम्प्यूटर अनुदेशकों ने उनका आभार जताया है। अनुदेशकों को यह भरोसा है कि सरकार उन पर जरूर ध्यान देगी। माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन औरैया के जिलाध्यक्ष कुलदीप अवस्थी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कम्प्यूटर शिक्षकों के अनुबंध समाप्त होने की आख्या शासन को भेजी थी। अब ऐसा लगता है कि सरकार उस पर जरूर ध्यान देगी। जिससे जनपद के लगभग 60 माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू हो जाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द इस आख्या पर ध्यान देने की मांग की है। इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष निखिल दुवे, उपाध्यक्ष गौरी अग्निहोत्री, जिलामंत्री बासू कौंशल, संगठन मंत्री देवीचरन, मीडिया प्रभारी अनूप सक्सेना, अभिषेक त्रिवेदी मौजूद थे
No comments:
Write comments