उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए थाली व गिलास वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूमावि चकअहमदपुर नगर क्षेत्र में भव्य आयोजन में पूमावि बेलीगंज, पूमावि खतराना, पूमावि चकअहमदपुर, प्रा.वि. प्रकाश नगर व प्राथमिक विद्यालय चकअहमदपुर के बालक बालिकाओं को भोजन थाल व गिलास का वितरण सभापति महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आशा किशोर, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर आशा किशोर ने कहाकि शासन द्वारा प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों को हर प्रकार की सहायता पहुंचाई किन्तु शिक्षा का वह स्तर नहीं बन पाया। यहां विद्यालय का परिसर, रखरखाव, सजावट व बच्चों की ड्रेस देखकर प्रसन्नता हुई। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अंकित छात्र व कार्यरत अध्यापकों की स्थिति का जायजा लिया तथा एकल अध्यापकीय विद्यालयों में शिक्षक व्यवस्था की बात कही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गुरूशरण निरंजन ने माल्यार्पण व बुकें भेंटकर सभी का स्वागत किया। पूर्वमा.वि. चकअहमदपुर की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुशील प्रजापति, आयोजक प्रधानाचार्या निर्मला देवी, पूमावि खतराना की तनवीर सुल्ताना, प्रा.वि. प्रकाश नगर की प्र.अ. रेखा सिंह तथा प्रा.वि. चकअहमदपुर की प्र.अ. रवि बाला श्रीवास्तव, पूमावि बेलीगंज के अलावां डॉ. विवेकानन्द त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, जिला स्काउट शिक्षक शिवशरण सिंह, जिला गाइड कैप्टन निरूपमा बाजपेयी, साधना शर्मा, मालती वर्मा, श्यामसुन्दर पांडेय, डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव, नगर क्षेत्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के साथ प्रा.वि. चकअहमदपुर की शिक्षिकायें मालती द्विवेदी, नीलम मिश्रा, वन्दना मिश्रा, आरती मिश्रा, प्रभा सिंह, प्रतिभा शर्मा, बबिता गुप्ता ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन नगर क्षेत्र के वरिष्ठ प्र.अ. लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने किया।
No comments:
Write comments