पदोन्नति के विकल्प को लेकर बीएसए कार्यालय पर आयोजित काउंसिलिंग को लेकर शिक्षकों ने दूसरे दिन धरना देने के साथ ही जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ के आश्वासन पर शिक्षक शांत हुए । बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक काउंसलिंग स्थगित कर दी।
शुक्रवार को दूसरे दिन रेलवे रोड स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पदोन्नति के विकल्प भरने के लिए काउंसिलिंग की गयी थी। इसको लेकर शिक्षकों ने बीएसए पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए शासन के आदेश के विपरीत कार्य करने तथा नियम विरुद्ध विकल्प भरवाने के अलावा अन्य आरोप लगाने के साथ ही कहा कि पहले दिन दिये गये आश्वासन व वायदे को भूलकर वह अपने नियम लागू कर रहे हैं। महिला शिक्षकों ने काउंसलिंग में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। शिक्षक नेताओं का कहना था कि महिला व दिव्यांग शिक्षकों के लिए नजदीकी स्कूल में तैनाती दिये जाने की मांग थी। लेकिन विपरीत इसके उन्हें दूर-दराज स्कूलों के विकल्प दिये गये। उन्होंने हंगामे के बीच बीएसए का घेराव किया तथा दोनों पक्षों के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्रधिकारी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव जा पहुंचे। उन्होंने बीएसए डॉ. सत्यनारायण से वार्ता करने के उपरान्त शिक्षकों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही काउंसलिंग करायी जाएगी।
आश्वासन मिलने पर आक्रोशित शिक्षक शांत हो गये। वहीं बीएसए ने बताया कि काउंसलिंग अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गयी है।बीएसए कार्यालय पर धरना देती महिला शिक्षक
No comments:
Write comments