•एनबीटी, बाराबंकीः सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए तीन व चार नवंबर को जिले मंे दो शिविर आयोजित होंगे। इनमंे नि:शक्त चिन्हित बच्चों को उनके लिए जरूरी उपस्कर एवं उपकरण के मापन का कार्य किया जाएगा। बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि इस शिविर में उन बच्चों को आना है जो दृष्टिहीन यानि जिन्हें दोनों नेत्रों से दिखाई नहीं देता अथवा जो सुन नहीं सकते को आना है।
शिविर में ऐसे बच्चों को जरूरी उपस्कर या उपकरण का मापन एल्मिको के एक्सपर्ट करेंगे। हला शिविर तीन को सिद्धौर ब्लॉक के केसरगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित होगा।इसमें ब्लॉक सिद्धौर, हरख,हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज के बच्चों शामिल होंगे।
No comments:
Write comments