जनपद में खाली पड़े प्रधानाध्यापक व जूनियर स्कूलों के सहायक अध्यापक पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। शिक्षक संघों की मांग के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सभी बीआरसी पर वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है और अब शिक्षकों से आपत्तियां मांगी गई हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व शासन द्वारा प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया था, लेकिन विभाग की ढिलाई के चलते अभी तक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं हो पाया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 26 सितंबर तक वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने को कहा था। इसके चलते सभी बीआरसी में सूची चस्पा हो चुकी थी। शुक्रवार को सदर बीआरसी में सूची चस्पा की गई है। इसके बाद अब शिक्षकों से वरिष्ठता सूची में आपत्ति मांगी गई हैं। इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। आपत्तियां आने के बाद जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। खाली पड़े प्रधानाध्यापक व जूनियर के सहायक अध्यापकों पर प्रमोशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जलवीर सिंह यादव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रमोशन प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की थी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव का कहना है कि शीघ्र ही आपत्तियां सुन कर जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।
No comments:
Write comments