संवाद सहयोगी, हाथरस : विद्यालयों में बनी मिड डे मील किचन अब और बेहतर होगी, जहां खिड़कियों पर जाली लगाई जाएगी। साफ-सफाई भी दुरुस्त होगी। यह व्यवस्था रसोइये को करनी होगी। इसके लिए बीएसए रेखा सुमन ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नगर क्षेत्र के विद्यालयों में एनजीओ व देहात के विद्यालयों में हेड मास्टर अपनी मौजूदगी में मिड डे मील बनवाते हैं। पर, आए दिन यह योजना विवादों में घिर जाती है। जिस कारण विभाग की छवि खराब होती है। वहीं, आला अधिकारी भी नाराज हो जाते हैं। बताते चलें कि तमाम विद्यालयों की रसोईघरों की खिड़कियों में जाली न होने से रखे खाद्यान्न में कीड़े बाहर से आ गिरते हैं। दीवारों में छेद होने से चूहे घुस आते हैं। इससे रसोईघर में गंदगी आ जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
No comments:
Write comments