परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न की जाएगी। इसके लिए जिले के करीब 30 विद्यालयों में लैब तैयार की जाएगी। जिससे छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ प्रयोगात्मक ज्ञान मिल सके।
सर्व शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के तहत जिले के करीब 30 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लैब स्थापित की जाएगी। लैब स्थापित किए जाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इनमें से एक विद्यालय ब्लॉक में बने संसाधन केंद्रों के पास का चयनित किया जाएगा। बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव ने बताया कि लैब के लिए विद्यालय में गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक होने चाहिए। साथ ही विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष होना चाहिए। विद्यालयों चयन के समय यह ध्यान दिया जाएगा कि किन विद्यालय ने पहले विज्ञान संबंधी योजना के लिए आवेदन किया है। ऐसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने विद्यालयों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके लिए सभी ब्लाक के बीईओ से विद्यालयों की सूची मांगी गई है। इनमें से दो विद्यालयों का चयन किया जाएगा।
No comments:
Write comments