हाथरस : मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर मनचाही तैनाती पाने के लिए अंतरजनपदीय शिक्षक मशक्कत करते रहे, लेकिन बीएसए के स्तर से पूर्व में निर्देश जारी कर दिए गए थे कि नियमानुसार काउंसलिंग ही कराई जाएगी। करीब डेढ़ माह से अंतरजनपदीय शिक्षकों को तैनाती का इंतजार है। इसके लिए मंगलवार को सुबह से ही काउंसलिंग कराने के लिए बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की भीड़ जमा हो गई। बताते चलें कि विद्यालय आवंटित करने में देरी हो जाने पर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर दो दिन धरना प्रदर्शन तक किया। सोमवार को बीएसए के समझाने के बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त किया। मंगलवार को काउंसलिंग के दौरान मनचाही जगह तैनाती पाने के लिए पूरे दिन शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहे। सिफारिशों का दौर भी चला। अपने जानकार शिक्षकों से सड़क किनारे सुविधा वाले विद्यालयों की जानकारी लेने में भी शिक्षक लगे रहे। उसी के अनुसार शिक्षकों ने नम्बर आने पर विकल्प भरे। शिक्षकों को नियमानुसार तैनाती दिए जाने के लिए पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे। एकल और बंद विद्यालयों में शिक्षकों को भेजा गया, ताकि वहां बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधरे और योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके। देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग कराने वाले शिक्षकों की भीड़ जमा थी।मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर 1काउंसलिंग करती बीएसए रेखा सुमन।
No comments:
Write comments