परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बीआरसी हरैया पर हुई। बैठक में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार की रणनीति तय की गई।खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा स्तर में सुधार हो इसके लिए अभिभावकों, प्रबंध समिति के साथ ही शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। अभिभावक व शिक्षक मिल कर काम करें तो गांव की साक्षरता दर बढ़ाई जा सकती है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वह पूरा करें। शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार को लेकर कोई कोर कसर न छोड़े। एनपीआरसी राम निवास यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति को सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है। प्रबंध समिति यदि अपने जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करे तो शिक्षा का स्तर सुधर सकता है। बैठक के दौरान विद्यालयों की व्यवस्थाओं, नामांकन, मिड डे मील, साफ-सफाई, शिक्षा व्यवस्था आदि ¨बदुओं पर विचार हुआ। इस अवसर पर आलोक राय, धीरेंद्र त्रिपाठी, राजदेव सिंह, अशोक राय, लालबहादुर राय, फौजदार राम रहें।
No comments:
Write comments