इलाहाबाद : बारह लाख बीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बीएडधारकों ने बुधवार को प्रदर्शन कर राज्य सरकार से बीएड धारकों ने मेरिट के बजाय परीक्षा के आधार पर नौकरी देने की मांग की। चंद्रशेखर आजाद पार्क में जुटे बीएड डिग्रीधारकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार बीएड धारकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एलटी ग्रेड की भर्ती में दो तिहाई पद प्रदेश के कालेजों में खाली है। बावजूद सरकार रिक्तियां नहीं निकाल रही है।
सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। बीएडधारक सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। सरकार से मांग की गई कि भर्ती प्रक्रिया मेरिट के बजाय परीक्षा के आधार हो। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रक्षा प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक सिंह, विनोद सिंह पटेल, योगेंद्र मिश्र, शिव यादव, उमाशंकर सिंह, विनोद सिंह, धीरेंद्र सिंह, अर्चना मौर्या, पुष्पा सिंह, रानी मिश्र, योगेंद्र मिश्र आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments