पडरौना, कुशीनगर: परिषदीय स्कूल के छात्रों को अब थाली व गिलास मिलेगा। उनमें मध्यान्ह भोजन व गरमागरम दूध सहूलियत से मुहैया कराया जा सके, इसे लेकर शासन ने यह निर्णय लिया है। योजना से कोई छात्र वंचित न रह जाए, ऐसे में वितरण पूर्व व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए है। जी हां, सचिव उप्र शासन व निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने इस आशय का निर्देश प्रदेश भर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया है। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पन्ना राम गुप्त ने मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन की मंशा को जमीनी रुप देने को कहा है। बीएसए ने कहा है कि परिषदीय स्कूल को लेकर शासन गंभीर है। स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के अलावा बच्चों में गरमागरम दूध सुगम तरीके से मुहैया कराया जा सके, इसे लेकर स्कूलों में उच्च क्वालिटी के स्टील से बना थाली व गिलास उपलब्ध कराया जाना है। इसे लेकर सभी तत्परता व सजगता बरतें। योजना के तहत सभी बच्चों को लाभान्वित करने को लेकर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी छात्र योजना से वंचित न रह जाए।परिषदीय स्कूल के बच्चों को थाली-गिलास देने की योजना है, इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सभी खंड शिक्षाधिकारियों को जारी कर दिया गया है। 28 अक्टूबर को बर्तन वितरण को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Write comments