शिव नाडर फाउंडेशन के विद्या ज्ञान स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। छात्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चे इसमें आवेदन कर सकते हैं। लड़के की उम्र 12 वर्ष और लड़की की उम्र 13 वर्ष तक होनी चाहिए। बच्चे का ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में क्लास पांच का छात्र होना अनिवार्य है। देशभर के विद्या ज्ञान स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, हॉस्टल, खाना, ड्रेस और किताबें दी जाती हैं। कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद बच्चों को उच्च शिक्षा में भी मदद की जाती है। स्कूल से निकले छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी, एनआईटी, एनआईएफटी आदि के साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई कर रहे हैं।
No comments:
Write comments