राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए नवीन पेंशन योजना लागू कर रखी है, लेकिन जिन शिक्षकों पर यह लगाई जा रही है उनके वेतन से हुई कटौती को राजकीय अंश केसाथ सक्षम अधिकारियों को प्रेषित नहीं की जा रही है। जिससे शिक्षकों में हताशा का माहौल है। अपनी इन मांगों के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय का घेराव किया और 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को अवषेशों का भुगतान इलाहाबाद कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है। भुगतान करने में इलाहाबाद कार्यालय शिक्षकों से सौदेबाजी करता है। सिंगठन की 20 सूत्रीय मांगों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। यह स्थिति प्रदेशीय, जनपदीय और मंडलीय अधिकारियों के होते हुए भी अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ इस धरने के माध्यम से शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश के माध्यम से शासन को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से आए माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य शामिल हुए। वहीं विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने धरने की अध्यक्षता की।
No comments:
Write comments