बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक पद से 575 शिक्षकों को प्राइमरी में हेड अथवा जूनियर में सहायक अध्यापक पद पर प्रमोट करने के लिए काउंसलिंग मंगलवार को की गई। सुबह 10बजे से ही प्रमोशन पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ेल के संसाधन केंद्र पर जुटना शुरू हो गए थे।
खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, केके अवस्थी व रिशी टंडन की देखरेख में पदोन्नति पाई महिला शिक्षकों और निशक्तों को प्राथमिकता में खाली स्कूलों की सूची देकर विकल्प लिए गए। जिला मुख्यालय के बंकी, हरख, मसौली व देवा तथा निंदूरा ब्लॉकों में काफी संख्या में रिक्त स्कूल होने के कारण विकल्प देने आई शिक्षिकाएं काफी परेशान नजर आई। हर शिक्षक की चाहत थी कि उसे अपने वर्तमान तैनाती स्कूल के पास के स्कूल में तैनाती मिल जाए। स्कूल खाली न होने से दो दर्जन शिक्षिकाओं ने प्रमोशन नहीं लिया। इस संबंध में बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रमोशन छोड़ा है उन्हें अगले तीन वर्ष तक कोई प्रमोशन नहीं मिलेगा।
No comments:
Write comments