कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं की हंिदूी सुदृढ़ करने के लिए उनके शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए इलाहाबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं को हंिदूी का ज्ञान और हंिदूी के प्रगति रुझान पैदा करने के लिए इलाहाबाद में 5 से 9 नवंबर तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें सभी जिले से कस्तूरबा गांधी के कुछ शिक्षकों को बुलाया गया है, जिन्हें ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा। इसके बाद ये शिक्षक अपने जिले के सभी हंिदूी के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। कार्यशाला का मूल उद्देश्य हंिदूी का प्रचार-प्रसार करना है। हंिदूी में हुए बदलाव और नए प्रयोगों के बारे में भी बताया जाएगा। आगरा से इसके लिए योगेश पचौरी और भूपेंद्र कौर को बुलाया गया है।
No comments:
Write comments