बीपीएडधारकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कराने की मांग की है। इस बाबत बुधवार को एसडीएम सदर से मिला और बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।
एसडीएम सदर अनुज सिंह को दिए ज्ञापन में बीपीएड डिग्री धारकों ने कहा कि प्रदेशभर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक शारीरिक एवं खेलकूद अनुदेशकों के 32022 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से बिजनौर जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त पदों की संख्या 608 है। अनुदेशकों के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर 2016 से शुरू हो चुके हैं, लेकिन जनपद बिजनौर में अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ नवंबर 2016 है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएं ताकि बीपीएड धारक निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सके।
बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में अंकुश खन्ना, धर्मेंद्र कौशिक, गौरव कुमार, भोपाल त्यागी, सतेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, सतीश, मोहम्मद शादाब, निखिल भटनागर, नरेंद्र कुमार, संदेश कुमार, राजीव कुमार, राजेंद्र सिंह एवं मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments