तहबरपुर। ब्लाक मुख्यालय तहबरपुर के परिसर में मंगलवार को बीटीसी, बीएड बेरोजगारों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उप्र टीईटी का परीक्षा शुल्क न जमा होने पाने के कारण हजारों बीटीसी, बीएड बेरोजगार आवेदन नहीं कर सके, जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूपी टीईटी 2016 के लिए लगभग पौने ग्यारह लाख रजिस्ट्रेशन हुआ है। बैंक से परीक्षा शुल्क की चालान न बन पाने के कारण तमाम अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गये है। कुछ बेरोजगार रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सके हैं। जिस पर लोगों ने रोष व असंतोष जताया। बेरोजगारों ने टीईटी आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दिया कि अगर तिथि नहीं बढ़ी तो सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज इलाहाबाद में धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश व संचालन राघवेन्द्र सिंह ने किया। इसमें मनोज यादव, सुजीत कुमार, मुन्नी चौधरी, शिमला, अजय सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Write comments