चुनाव आयोग के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों का विवरण आनलाइन फीड करने का कार्य शुरू हो गया है। फी¨डग में कंप्यूटर आपरेटरों को लगाया गया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने सभी विभागों के कर्मचारियों का विवरण चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण आनलाइन फीड कराने के निर्देश दिए थे। खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों का विवरण आनलाइन फीड कराने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात कंप्यूटर आपरेटरों को लगाया गया है। यह विवरण 29 नवंबर तक फीड किया जाना है। एमआईएस प्रभारी शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि फी¨डग का कार्य शुरू हो गया है। निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
No comments:
Write comments