इलाहाबाद : वह दिन दूर नहीं जब स्कूल में पढ़ने जाने वाला आपका लाडला कानून की धाराएं जुबानी याद रखेगा। इसके लिए शासन ने एक जरूरी कदम उठाया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीआइओएस को निर्देश दिए हैं कि अपने यहां कानून की पाठशाला शुरू करें साथ ही माध्यमिक स्कूलों में लॉ क्लब भी गठित करें। दरअसल समाज में आपराधिक घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। अपराध की सामान्य घटनाओं के अलावा साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है।
अपराध के बढ़ते ग्राफ में कमी लाने के उद्देश्य से शासन ने विद्यार्थियों को जागरूक करने और कानून की विभिन्न धाराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से कानून की पढ़ाई कराने की योजना बनाई है। लॉ विषय के संबंध में विद्यार्थियों को कानून की धाराओं के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि विद्यार्थी आपराधिक घटना के बाद होने वाली गतिविधियों को जान सके। प्रभारी डीआइओएस गोविंद राम ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में लॉ क्लब का गठन होगा। इसमें विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा। क्लब के सदस्य अन्य विद्यार्थियों को समाज में बढ़ रहे अपराध को कम करने के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही क्लब के सदस्य सामान्य कानून की जानकारी विद्यार्थियों को दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि निश्चित ही शासन की यह योजना विद्यार्थियों को आपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाने में कारगर सिद्ध होगी। बताया कि शासन के आदेश के संबंध में माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो को अवगत करा दिया गया है।
No comments:
Write comments