कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग उठने लगी है। परसपुर विकास मंच के पदाधिकारियों ने डीएम को पत्र भेजकर इन स्कूलों की सुविधाओं की नियमित जांच कराने की मांग की है।
डीएम को लिखे गए पत्र में परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह, राम सुंदर पांडेय, राम मनोहर तिवारी, वीडी सिंह सहित अन्य ने कहा है कि कस्तूरबा स्कूलों की दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। कहीं पर बैठने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं पर सोने के लिए बिस्तर नहीं है। खाना बनाने के लिए समुचित प्रबंध नहीं है। यही नहीं अधिकतर स्कूलों में बालिकाओं को अभी तक गर्म कपड़े नहीं वितरित किए गए हैं। कई स्कूलों में शुद्ध पेयजल का प्रबंध नहीं है। जिससे बालिकाओं को दिक्कत हो रही है। यही नहीं यह भी आरोप लगाया गया है कि कई स्कूलों में बालिकाओं को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कस्तूरबा स्कूलों की सुविधाओं की नियमित जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Write comments