जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापकों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की जानी है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार करा ली गई है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सूची को सार्वजनिक चस्पा करा दिया गया है। सूची में शामिल अध्यापक अपनी वरिष्ठता के संबंध में जांच कर सकते हैं। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रत्यावेदन 4 नवंबर तक पटल प्रभारी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों में 11 अप्रैल 1995 से 31 दिसंबर 1997 तक नियुक्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी गई थी। इसे जिला मुख्यालय पर संकलित किए जाने के साथ वरिष्ठता सूची तैयार कराई गई है।
सूची में अध्यापक का नाम, विद्यालय, जन्म तिथि, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि आदि को सार्वजनिक रूप से चस्पा कराया गया है। ताकि अध्यापक इसमें देखकर अपने संबंध में पूरे विवरण के प्रति पुष्टि कर सकें। बताया कि यदि किसी अध्यापक के विवरण में कोई त्रुटि है तो इसे सुधारे जाने के लिए प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है।
No comments:
Write comments