यातायात माह के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संयोजन थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला द्वारा किया गया। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडेय ने बच्चों को टै्रफिक नियमों की जानकारी दी। गोष्ठी से पूर्व विद्यालय स्तर पर ‘सड़क सुरक्षा’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सौम्या मिश्रा ने प्रथम, समरीन ने द्वितीय तथा नगमा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला, एसआई श्रीराम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों को यातायात माह पर सड़क सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने पर एसआई श्रीराम पांडेय ने सतर्क रहने की सलाह दी। यातायात के नियमों के साथ-साथ दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने का साहस पैदा करते हुए थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला ने कहा कि बच्चों को नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सकारात्मक बातों पर ही अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वविवेक, स्वअध्ययन और सकारात्मक विचार बनाकर चलेंगे तो कभी फेल नहीं होंगे, हमेशा कामयाब रहेंगे। सड़क पार करते समय दायें-बायें देखकर ही पार करें। हेलमेट का प्रयोग करें, सड़क पर बायें चलें, वाहन चलाते समय इयरफोन और मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने व अच्छे-अच्छे टिप्स दिए। साथ ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली महिलाओं के व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम में वार्डन अंजना त्रिपाठी, ममता मिश्रा लेखाकार, प्राची, मन्जू सिंह, सुनीता, इन्दुकान्त, अर्चना, अन्जू मौर्या, प्रीती मौर्या, रंजना वर्मा आदि शिक्षिकाओं के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक अम्बालिका, हेमलता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन एसएस पांडेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा तथा आभार ज्ञापन अंजना त्रिपाठी, ममता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
No comments:
Write comments