जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ मनाया जाएगा। प्रार्थना के समय छात्र संविधान की प्रस्तावना का सस्वर पाठ करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार प्रधानाध्यापक कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी कराएंगे। आवश्यकतानुसार मोबाइल से भी तस्वीर ले सकते हैं, जिसे शासन को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि प्रार्थना के समय संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने के बाद प्रधानाध्यापक उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें चित्रकला, निबंध और खेल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस आयोजन के प्रति शिथिलता बरतने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Write comments