टीएलएम प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए मॉडल
बीएसए और तहसीलदार ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का किया निरीक्षण
कैसरगंज (बहराइच) : शनिवार को बीआरसी भवन कुंडासर में टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें न्याय पंचायतवार स्टाल लगाकर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह व तहसीलदार डॉ.उमाशंकर त्रिपाठी ने फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 1इसके बाद द्वय अधिकारियों ने बीईओ आरपी सिंह के साथ टीएलएम प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। कुंडासर न्याय पंचायत की ओर से पौधरोपण, हाइड्रो इलेक्ट्रिकल व सूर्य ग्रहण की स्थिति का मॉडल तैयार किया गया था। बदरौली न्याय पंचायत ने विटामिन की कमी से होने वाले रोग, श्रोत व जल चक्र चुंबकत्व का मॉडल प्रस्तुत किया। यह मॉडल काफी सहारा गया। भखरौली कनपुरवा न्याय पंचायत ने बीजों का अंकुरण व स्वच्छ रहे स्वस्थ रहें विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया। इसके अलावा चकपिहानी, डढैला, गोड़हिया, डिहवा शेर बहादुर सिंह, इच्छापुर, रायगढ़ बेहड़ा व वैरीमहेशपुर न्याय पंचायतों ने विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया।इस मौके पर बीईओ अमित श्रीवास्तव, संकुल प्रभारी नौरंग सिंह, राफिया बेगम, सुभाष सिंह, रियाज अहमद, बनमाली शर्मा, अखिलेश सिंह, राम दर्श सिंह, कंचन माला, डॉली सिंह,मुहम्मद जाफर, महेश शर्मा, कृपा शंकर दूबे, महेंद्र चौधरी, पूनम गुप्ता, अलका यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments